Delhi में फिर AAP VS LG, CM Arvind Kejriwal बोले- बंद नहीं होंगी Yoga Classes | वनइंडिया हिंदी*News

2022-11-01 598

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राजधानी में फ्री योगा क्लास बंद करने को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Saxena ) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को योगा क्लास से बहुत फायदा हो रहा था लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबी बीजेपी और एलजी इसे बंद कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर योगा क्लास कौन बंद करता है भला? केजरीवाल ने कहा कि भले ही एलजी दिल्ली की योगा क्लास बंद करवा दें लेकिन उनकी सरकार इसे जारी रखेगी।

दिल्ली योगा क्लास, दिल्ली एलजी योगा क्लास, क्या है योगा क्लास, अरविंद केजरीवाल, what is yoga classes, delhi yoga classes news, delhi news, delhi lg vk saxena, delhi ki khabren, arvind kejriwal news, free yoga class in delhi, AAP VS LG, CM arvind kejriwal,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ArvindKejriwal #DelhiYogaClass #LGVinaySaxena